बुटीक्स ऑफ इंडिया की ‘फैशन एंड लाइफस्टाइल’ एग्जिबिशन का समापन आज - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday 6 August 2024

बुटीक्स ऑफ इंडिया की ‘फैशन एंड लाइफस्टाइल’ एग्जिबिशन का समापन आज

 

आगामी रक्षा बंधन व सावन का सिंजारा के मद्देनजर एक्सक्लूसिव कलेक्शन की भरमार 


W7s news,,,


गुवाहाटी, 6 अगस्त। देश की अग्रणी प्रीमियम एग्जिबिशन आयोजको में से एक बुटीक्स ऑफ इंडिया (बीओआई) के तत्वावधान में सोमवार से 38वां ‘राखी एडिट’ नामक फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का समापन मंगलवार को होगा। इससे पूर्व दो दिवसीय इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार को महानगर के खानापाड़ा स्थित होटल विवांता में बीएनआई के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक सिद्धार्थ गाड़ोदिया, आरजे मैंडी (रेडियो गुप्शप 94.3 एफएम पर क्लस्टर प्रोग्रामिंग हेड), वुमानियाज की संस्थापक दिव्या सिवोटीया, बॉस नेटवर्क की सीईओ पायल अग्रवाल जैन सहित बीओआई के संस्थापक श्रीमती मीरा देवी अग्रवाल तथा सीईओ संजय अग्रवाल ने अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सामूहिक रूप से दीप प्रचलित कर किया। एग्जीबिशन के पहले दिन खरीदारी के लिए महिलाओं एवं युवतियों की भारी भीड़ देखी गई, जो इस प्रदर्शनी की सफलता को बयां करती है।

इस मौके पर श्री अग्रवाल ने कहा की आगामी राखी, सावन का सिंजारा आदि बड़े उत्सवों के मद्देनजर बहन बेटियों सहित महिलाओं के लिए  एक्सक्लूसिव कलेक्शन उपलब्ध हैं।  युवती एवं महिलाओं के लिए इन त्योहारों को ध्यान में रखते हुए इस फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जिबिशंस में  को लेटेस्ट ट्रेंड के फैशनेबल कपड़ो से लेकर आभूषण व एसोसरिज एक छत तले उपलब्ध हैं। बुटीक्स ऑफ इंडिया के इस फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जिबिशन में देश के विभिन्न हिस्सों से 55 से अधिक प्रीमियम स्टाल लगाए गए हैं। देश की कई नामी गिरामी डिजाइनरों द्वारा तैयार किए गए परिधान, आभूषण सहित घरेलू साज- सज्जा की वस्तुएं उपलब्ध हैं।

देश भर के प्रीमियम ब्रांडों के साथ फैशन में स्थानीय स्वाद को ध्यान में रखते हुए इस बार एग्जिबिशंस में फेस्टिव कलेक्शन के साथ पहुंचे हैं।  

उन्होंने कहा कि बीओआई की इस दो दिवसीय प्रदर्शनी सह बिक्री में युवतियों एवं महिलाओं के लिए लेटेस्ट ट्रेंड के कलेक्शन की भरमार हैं। उनका मानना है कि बीओआई न केवल खरीदारी करने की जगह है, बल्कि कई छोटे नवोदित उद्यमियों के लिए एक व्यापार मंच भी है, जो जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं। उल्लेखनीय है की  लेडीज सर्कल इंडिया 158 गुवाहाटी के सहयोग से बीओआई समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहा है। दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क है तथा इसका समापन मंगलवार को होगा होटल विवांता में होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here