W7s news,,गुवाहाटी, 28 दिसंबर। फैंसी बाजार के एमजी रोड स्थित राजाद्वार घाट पर आज रिवर क्रूज द ग्रैंड शिकारा का शुभारंभ किया गया। असम साहित्य सभा की पूर्व उपाध्यक्ष तथा अखिल भारतीय साहित्य परिषद असम की अध्यक्ष मृणालिनी देवी ने विधिवत इस रिवर क्रूज को विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर द ग्रैंड शिकारा के पार्टनर अभिषेक क्याल, अमित क्याल, देबिका दास व मोहम्मद जाफर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि मृणालिनी देवी शर्मा ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस रिवर क्रूज के जरिए स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि पर्यटक भी महाबाहू ब्रह्मपुत्र नद की शांत लहरों के बीच प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं।
क्रूज के पार्टनर अभिषेक क्याल ने बताया कि द ग्रैंड शिकारा ऑन बुकिंग के आधार पर उपलब्ध होगी, जिसमें न्यूनतम 20 लोगों की बुकिंग अनिवार्य है। क्रूज में एक साथ 40-45 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। साथ ही ग्राहकों की मांग पर वेज व नॉनवेज मेन्यू तैयार किए जाते हैं।
इस दौरान पार्टनर अमित क्याल ने कहा कि ब्रह्मपुत्र के बीचोबीच क्रूज पर आगामी नववर्ष तथा पिकनिक के अलावा सनसेट, बर्थडे, वैवाहिक सालगिरह, किटी पार्टी, बालिचर पर टापू पार्टी, धार्मिक स्थल दर्शन सहित अन्य छोटे-मोटे आयोजन प्री-बुकिंग के आधार पर किया जा सकता है।
पार्टनर देबिका दास व मोहम्मद जाफर ने बताया कि द ग्रैंड शिकारा रिवर क्रूज के जरिए ब्रह्मपुत्र पर संगीत का भी आनंद लिया जा सकता है। उन्होंने आशा जताई कि यह रिवर क्रूज लोगों को काफी आकर्षित करेगा।
No comments:
Post a Comment