W7s news,,गुवाहाटी, 25 दिसंबर: गुवाहाटी रियाल्टर्स एसोसिएशन (GRA) की ओर से द्वारा होटल किरणश्री ग्रैंड में प्रतिष्ठित रियाल्टर्स समिट “ग्रेटीट्यूड 2025” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तर-पूर्व भारत के रियल एस्टेट सेक्टर को सशक्त बनाना एवं इस विकास यात्रा में रियाल्टर्स की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करना रहा। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण “असम में रियल एस्टेट 2030” विषय पर आयोजित पैनल चर्चा रही, जिसमें एरिड़ा के अध्यक्ष पी.के. शर्मा, एनएआर इंडिया के चेयरमैन सुमंथ रेड्डी, इन्फिनिटी ग्रुप के निर्देशक पुलक चमारिया, जगाती ग्रुप के निर्देशक अजय जगाती एवं जाने माने आर्किटेक्ट संतोष बांका सम्मिट ने अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एनएआर इंडिया के अध्यक्ष अमित चोपड़ा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एरिड़ा के अध्यक्ष पी.के. शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात प्रायोजकों की प्रस्तुति एवं पैनल चर्चा आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम के टाइटल स्पॉन्सर – इन्फिनिटी ग्रुप एवं को-स्पॉन्सर – जगाती ग्रुप रहे, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जीआरए के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में, सचिव अभिमन्यु मोदी, कोषाध्यक्ष पबित्रा डेका एवं कार्यक्रम संयोजक राहुल जैन के मार्गदर्शन में, इसी स्थल पर 78वीं नेशनल गवर्निंग बॉडी मीटिंग का भी आयोजित की गई, जिसमें देशभर से आए गणमान्य व्यक्तियों एवं पूर्वी भारत के विभिन्न राज्यों से रियाल्टर्स ने भाग लिया। सभी ने इस आयोजन को सफल एवं सार्थक बताया। आयोजन को सफल बनाने के लिए जीआरए के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल मैं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments:
Post a Comment