लायंस उमंग का नि:शुल्क सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन शिविर संपन्न - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 26 December 2025

लायंस उमंग का नि:शुल्क सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन शिविर संपन्न


 

दूसरे चरण में 50 से अधिक बच्चों को लगाई गई कैंसर प्रतिरोध डोज


W7s news,,गुवाहाटी ,,दिसंबर। समाज एवं मानव सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करते आ रही महिलाओं की अग्रणी संस्था लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग की ओर से नि:शुल्क सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के 50 से अधिक स्कूली बच्चों को वैक्सीन की दूसरी डोज आज सफलतापूर्वक दी गई। क्लब की जनसंपर्क अधिकारी पायल चड्ढा ने बताया कि अध्यक्ष बिमला कोचर एवं वैक्सीन शिविर की संयोजिका रितु बंका, सह संयोजिका ज्योति खेमका, सुनीता पारीक व वीना जसरासरिया की देखरेख में इस शिविर का सफल आयोजन किया गया। सचिव स्वाति चौधरी ने बताया कि नारायण नगर स्थित बद्रीनाथ हिंदी स्कूल के बच्चों के बीच पिगी बैंक एवं स्नेक्स पैकेट का भी वितरण किया गया।

संयोजिका रितु बंका ने बताया कि शिविर का आयोजन भरलुमुख स्थित आईएचआर गोयनका नर्सिंग होम में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दीपक गोयनका, डॉ. निर्मल जैन व डॉ. कंचन मुरारका की देखरेख तथा अस्पताल के समर्पित टीम के सहयोग से 9 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया द्वारा निर्मित एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमावायरस) कैंसर प्रतिरोध वैक्सीन की दूसरी डोज सफलतापूर्वक दी गई। इस दौरान उपस्थित चिकित्सकों ने बच्चों के बीच कैंसर से बचने हेतु जागरूकता भरी जानकारियां भी साझा की। इस शिविर को सफल बनाने में बिमला कोचर, रेनू अग्रवाल, रितु बंका, सुनीता पारीक, ज्योति खेमका, वीना जसरासरिया, सरोज जालान, सुनीता मित्तल, रेखा जालान, सुजाता जैन, स्वाति सुराणा, आरुषि सोनी, पिंकी हवालिया आदि सदस्याओं का भरपूर सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here