*
गुवाहाटी, 28 दिसंबर:
W7s news,महानगर के पान बाजार स्थित हेरिटेज क्लासेस ने अपने पहले बैच "नीट 2025" के सफल 26 विद्यार्थियों की उल्लेखनीय उपलब्धि को एक विशेष सम्मान समारोह के माध्यम से मनाया। यह आयोजन मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने की आकांक्षा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हुआ। समारोह में गर्वित अभिभावक, शिक्षकगण, वर्तमान विद्यार्थियों उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने संस्थान में समर्पित तैयारी के माध्यम से प्रतिष्ठित एमबीबीएस सीटें प्राप्त कीं। इस अवसर पर हेरिटेज क्लासेस के संस्थापक तथा हेरिटेज पब्लिक स्कूल के निदेशक श्याम सुंदर शर्मा, सभी निदेशकगण ध्रुब गायन, श्रीमती हेमलता शर्मा एवं दीपा बोरदोलोई गुहा—उपस्थित रहे और उन्होंने स्वयं प्रत्येक विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर उनके उज्ज्वल मेडिकल करियर के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। समारोह में नीट/जेईई में सफलता दिलाने के लिए संस्थान के सिद्ध और विश्वसनीय ट्रैक रिकॉर्ड को भी विशेष रूप से रेखांकित किया गया।
कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण इंटरएक्टिव सत्र रहा, जिसमें हेरिटेज क्लासेस के वर्तमान विद्यार्थियों ने सफल विद्यार्थियों से संवाद किया। सफल विद्यार्थियों ने परीक्षा की तैयारी की रणनीतियाँ, प्रभावी समय प्रबंधन तकनीकें तथा कठोर कोचिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के अपने अनुभव साझा किए। इन वास्तविक अनुभवों ने उपस्थित सभी लोगों को प्रेरित किया और यह दर्शाया कि अनुशासित अध्ययन योजना तथा शिक्षकों के सहयोग से उत्कृष्ट रैंक प्राप्त की जा सकती है।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों और अभिभावकों दोनों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक सिद्ध हुआ और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर उनका आत्मविश्वास और अधिक मजबूत हुआ। कार्यक्रम में हेरिटेज क्लासेस की भूमिका को भी रेखांकित किया गया, जो व्यापक प्रशिक्षण, संदेह-निवारण सत्रों एवं व्यक्तिगत मार्गदर्शन के माध्यम से भावी डॉक्टरों को तैयार कर रहा है। समारोह का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया एवं उपस्थितजन भविष्य की उपलब्धियों के लिए उत्साहित और ऊर्जा से भरपूर नजर आए।

No comments:
Post a Comment