W7s news,,गुवाहाटी । महानगर के भांगागढ़ स्थित रुद्राक्ष मॉल में अग्रणी संस्था वोमानियाज की ओर से दो दिवसीय पॉप-अप 2.0 का शुभारंभ रविवार से किया गया। इसका उद्घाटन पायल चड्ढा, आरजे मैंडी, नमिता कोठारी व संजय छाबड़ा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर वोमानियाज की संस्थापक दिव्या सियोटिया एवं नुपुर अग्रवाला के अलावा सीटि हेड स्वीटि अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सदस्याएं मौजूद थी। आमंत्रित सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की दिशा में वोमानियाज द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई।
इस मौके पर संस्थापक दिव्या सियोटिया ने बताया कि दो दिवसीय पॉप-अप का यह दूसरा संस्करण है, जिसमें महिलाओं से जुड़ी सभी जरूरत की वस्तुओं के अलावा बच्चों के लिए कई तरह की प्रतियोगिता, फैशन शो, डांस आदि का आयोजन किया जा रहा है। संस्थापक नुपुर अग्रवाला ने बताया कि पॉप-अप में पहुंचने वाले लोग लाइव बैंड म्यूजिक सहित लजीज व्यंजनों का भी जमकर आनंद ले रहे हैं। दो दिवसीय पॉप-अप 2.0 का समापन सोमवार को होगा। आयोजन को सफल बनाने में वोमानियाज की सभी सदस्याओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

No comments:
Post a Comment