असम की बिटिया ने मुंबई में जीता फिल्म फेयर ओटीटी अवार्ड - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 20 December 2025

असम की बिटिया ने मुंबई में जीता फिल्म फेयर ओटीटी अवार्ड


 

गुवाहाटी की अरचिता अग्रवाल को मिला “ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस बाय ए न्यूकमर (फीमेल)” कैटेगरी में पुरस्कार 


W7s news,गुवाहाटी, 19 दिसंबर:– असम की बिटिया तथा उभरती हुई कलाकार अरचिता अग्रवाल ने हाल ही में मुम्बई में आयोजित फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड 2025 जीतकर पूरे पूर्वोत्तर का नाम देशभर में गौरंगबित किया है। बॉलीवुड अभिनेत्री अरचिता जिन्हें आखिरी बार असम की ब्लॉकबस्टर असमिया फिल्म रुद्र में रवि शर्मा के साथ देखा गया था, को हाल ही में मुंबई में वेटरन एक्ट्रेस शीबा चड्ढा द्वारा दिए गए फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड 2025 से _ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस बाय ए न्यूकमर (फीमेल)_ कैटेगरी में सम्मानित किया गया। यह सम्मान अरचिता को समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म “डेस्पैच” में उनके शानदार किरदार के लिए दिया गया है। फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में अरचिता अग्रवाल की जीत—जहां उन्हें “ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस बाय ए न्यूकमर (फीमेल)” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया—न सिर्फ असम बल्कि पूरे नॉर्थईस्ट क्षेत्र को सुर्खियों में लाती है। यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड हासिल करके, जो कई एक्टर्स का सपना होता है, उन्होंने इंडस्ट्री के लिए एक लंबे समय से देखे जा रहे सपने को हकीकत में बदल दिया है।


इस शानदार समारोह में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े दिग्गजों ने शिरकत किया, जिनमें विक्रम मोटवाने, निखिल आडवाणी, आलिया भट्ट, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, विक्की कौशल, ऋचा चड्ढा सहित कई नामचीन हस्तियां उपस्थित थी, जो इस बात को दिखाता है कि फिल्म और उसके कलाकारों को कितना सम्मान दिया जाता है।


असम से सिल्वर स्क्रीन तक का सफर तय करने के लिए अरचिता ने काफी मेहनत की और उसी का नतीजा है कि आज वह फिल्मफेयर जैसे प्रतिष्ठित सम्मान को असम में लाने में कामयाब रही। अरचिता अपनी पढ़ाई के लिए मुंबई गईं और एक्टिंग में आने से पहले दो साल कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग में अपनी किस्मत आजमाई। उन्होंने शॉर्ट फिल्मों, 30 से ज़्यादा डिजिटल विज्ञापनों और पॉपुलर सीरीज़ _सत्यमेव जयते_ में एक रोल के ज़रिए अपना एक मज़बूत पोर्टफोलियो बनाया। उनके फिल्मी करियर में असमिया फीचर फिल्म *“रुद्र”* और हिंदी थ्रिलर *“डेस्पैच”* शामिल हैं, जिसमें उन्होंने कानू बहल के डायरेक्शन में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी के साथ स्क्रीन शेयर की। 

फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड  मिलने पर अरचिता ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा, “इतने असाधारण टैलेंट के बीच पहचाने जाने पर मैं बहुत खुश हूँ। यह अवॉर्ड टीम डिस्पैच, मेरे परिवार, मेरे मेंटर्स का है, मैं नॉर्थईस्ट से हूँ, और यह टैलेंट का गढ़ है जिसे पहचान मिलने का इंतज़ार है, हमारे पास आदिल हुसैन जैसे अभिनेता हैं, (किस्मत से मुझे रुद्र में उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला), यह ज़मीन कई मायनों में अनछुई है और मैं और भी बहुत कुछ करना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि यह अवॉर्ड हमारे क्षेत्र असम सहित पूर्वोत्तर की और कहानियों को बड़े पर्दे पर सुनने का रास्ता खोलेगा। मुझे उम्मीद है कि यह हमारे राज्य और क्षेत्र के हर कोने से टैलेंट को पहचान मिलने के एक नए युग की शुरुआत करेगा,”। अरचिता गुवाहाटी निवासी स्वर्गीय प्रकाश अग्रवाल- जिता अग्रवाल की पुत्री है, जो शिवसागर से भी तालुक रखते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here