जु रोड के 4एसेस में रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 लॉन्च - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday 25 January 2023

जु रोड के 4एसेस में रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 लॉन्च




W7s news गुवाहाटी : अगर आप बाइक लवर हैं और साल 2023 में एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार बाइक लॉन्च हो गई है। अपनी दमदार बाइक्स के लिए जानी जाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने आज अपने जू रोड स्थित 4एसेस एनफील्ड रिटेल प्रा. लिमिटेड के शोरूम में अपनी बहुप्रतीक्षित रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 मॉडल बाइक को लॉन्च किया। इस मौके पर 4एसेस एनफील्ड रिटेल प्रा. लि. शोरूम के निदेशक चिराग गुप्ता, प्रीतम नाथ (एडमिन सेल्स-सर्विस) व अभिजीत दास (बिक्री प्रबंधक) सहित बड़ी संख्या में रॉयल एनफील्ड के प्रशंसक मौजूद थे। उन्होंने कहा की रॉयल एनफील्ड का नाम देश की जानी-मानी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियो में शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की यह नई बाइक भारतीय बाजार में नया धमाल मचा रही हैं। रॉयल एनफील्ड की सुपर मीटियर 650 और सुपर मीटियर 650 टूरर - दो विभिन्न वेरिएंट में निर्मित है और सात अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है। नया सुपर मीटियर 650 की बुकिंग व डिस्प्ले महानगर के जू रोड स्थित 4एसेस एनफील्ड रिटेल प्रा. लिमिटेड के शोरूम में शुरू हो गई है और डिलीवरी फरवरी से शुरू होगी। इसकी शुरुआती कीमत 3,48,900/- (एक्स-शोरूम) रुपए हैं । उन्होंने कहा कि यह एक प्रीमियम सेगमेंट मोटरसाइकिल है, जिसमें पावर के लिए 648 सीसी इंजन दिया गया है, जिसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।  नई सुपर मीटियर को इंटरसेप्टर 650 और कांटिनेंटल जीटी 650 के उपर प्लेस किया जाएगा। इसके अलावा यह कई कलर ऑप्शन- एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्राल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे तथा सिलेस्टियल रेड, सिलेस्टियल ब्लू और इंटरस्टेलर ग्रीन में उपलब्ध हैं। 

रॉयल एनफील्ड की सुपर मीटियर 650 के फीचर्स की बात करें तो यह बाइक फूल एलईडी हेडलैंप का इस्तेमाल किया गया है। इसमें शोवा यूएसडी फोर्क सस्पेंशन मिलेगा और ट्रिपर नेविगेशन पॉड्स दिया है। इसके अलावा टूटर वर्जन में एक बड़ी विंड स्क्रीन भी दी गई, जो बाइक का पूरा लुक इनहैंस कर देगी।

बाइक की पावर यानी इंजन की बात करें तो इसमें 648सीसी, एयर कूल्ड पैरलल ट्विन इंजन मिलेगा. रॉयल एनफील्ड की यह बाइक 241 किलोग्राम वजनी है, इसीलिए इसे एक हैवी बाइक माना जा रहा है हालांकि बल्की होने के साथ ही इसका लुक मस्कुलर भी लगता है।

बता दें कि ये  मोटरसाइकिल 47पीएस की पावर और 52एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकेगा। ट्रांसमिशन के लिए इसमें छह-स्पीड गियरबॉक्स है, जो एक स्लीपर और असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा गया है।  

उन्होंने बताया कि ग्राहकों को बिक्री के बाद उनके वाहनों को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से जू रोड के बाय लेन 2, भास्कर नगर में अत्याधुनिक सर्विस सेंटर स्थापित किया गया है। जहां उत्कृष्ट प्रशिक्षित यांत्रिकी की उपलब्धता के साथ वाहनों की आसानी से मरम्मत की जा सकती है। ग्राहक सेवा पर आकर्षक छूट का लाभ उठा सकेंगे। 4एसेस एनफील्ड में हमारा लक्ष्य उत्कृष्ट ग्राहक मोटरसाइकिलिंग अनुभव को आगे बढ़ाना है। हमारा उद्देश्य हमारे सेवा केंद्र में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सर्वोत्तम सेवा प्रदान करना है और उसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारे शोरूम के नंबर 7099028444 पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here