लक्स इंडस्ट्री लि. की ओर से ‘ऑन डीलर्स मीट’ का आयोजन - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 5 February 2023

लक्स इंडस्ट्री लि. की ओर से ‘ऑन डीलर्स मीट’ का आयोजन




असम सहित पूर्वोत्तर से आए डीलरों ने लिया हिस्सा


W7s news,,गुवाहाटी, 5 फरवरी। देश की अग्रणी इनरवियर निर्माता लक्स इंडस्ट्री लि. कोलकाता के ऑन डिवीजन के अंतर्गत ‘ऑन डीलर्स मीट’ का आयोजन किया गया। इस डीलर्स मीट का आयोजन कंपनी के पूर्वोत्तर में कार्यरत डिस्ट्रीब्यूटर गुड वैल्यू मार्केटिंग, पदमावती एंटरप्राइज, शुभम डिस्ट्रिब्यूटर्स व जी.एस.एल इंटरप्राइजेज के सहयोग से दिसपुर स्थित होटल नोवोटेल में किया गया।इस मौके पर कंपनी की ओर से ऑन के नए उत्पाद वेस्ट्स, ब्रिफ्स, ट्रंक्स, बॉक्सर, सॉर्ट्स, लाउंजर्स, टी-शर्ट, शोक्स आदि की नई रेंज को असम सहित पूर्वोत्तर के बाजार में उतारा गया। साथ ही कंपनी के पदाधिकारियों ने पूर्वोत्तर में लक्स की भावी रणनीति को भी डिस्ट्रीब्यूटर व डीलरों के साथ साझा किया। इस मौके पर कई तरह की स्कीम भी जारी कर नई रेंज की गुणवक्ता से भी अवगत कराया गया।इस दौरान कंपनी की ओर से निदेशक साकेत तोदी, बिक्री प्रमुख संजय मित्तल, पूर्वोत्तर के एजेंट सुनील बोथरा, डिस्ट्रिब्यूटर गुड वैल्यू मार्केटिंग की ओर से बिमल कुमार बैद, रंजीत बोथरा व यश बोथरा, पदमावती इंटरप्राइज की ओर से प्रवीन दुग्गड़, शुभम डिस्ट्रिब्यूटर्स की ओर से शुभम अग्रवाल व जी.एस.एल इंटप्राइजेज की ओर से अश्वनी मुधड़ा उपस्थित थे। इस मीट में असम सहित पूर्वोत्तर से आए 50 से अधिक डीलरों ने हिस्सा लिया। कंपनी के नए उत्पाद की सभी ने सराहना की। साथ ही उन्होंने आशा जताई कि यह नए उत्पाद ग्राहकों की कसौटी पर खरा उतरेंगे। मध्यम एवम उच्च मध्यम वर्ग के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में सफल होंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here