एचटेक ने पूर्वोत्तर में ऑनर90 5जी पेश किया; आरामदायक व्यूइंग और रचनात्मक स्वतंत्रता के नए मानक स्थापित किए - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 24 September 2023

एचटेक ने पूर्वोत्तर में ऑनर90 5जी पेश किया; आरामदायक व्यूइंग और रचनात्मक स्वतंत्रता के नए मानक स्थापित किए


 


W7s news,,गुवाहाटी,  विस्तृत समाधान प्रदाता, एचटेक ने आज असम सहित पूर्वोत्तर के बाजार में ऑनर90 5जी का लॉन्च किए जाने की घोषणा की। इसमें एआई वीलॉग मास्टर के साथ 200 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 3840 हर्ट्ज़ की पीडब्लूएम डिमिंग टेक्नोलॉजी के साथ उद्योग का अग्रणी क्वाड-कर्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले है। ऑनर90 5जी में आज की हमेशा सक्रिय रहने वाली जनरेशन को व्यक्तिगत अनुभव देने के लिये अत्याधुनिक हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर दोनों एक ही डिवाइस में दिये गये हैं।इस लॉन्च के बारे में एचटेक के सीईओ, श्री माधव शेठ ने कहा, “एचटेक में हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और आत्मनिर्भर परिवेश के साथ एक मजबूत ब्रांड वापस लाने की उपलब्धि के लिए उत्साहित हैं। उपभोक्ताओं को अग्रणी टेक्नोलॉजी प्रदान करने पर केंद्रित रहते हुए ऑनर लगातार डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, बैटरी टेक सॉफ्टवेयर और आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस में इनोवेशन लाने की ओर काम कर रहा है, जो सशक्त अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं पर आधारित हैं। ऑनर के मजबूत नेटवर्क और वैल्यू चेन का उपयोग करके हम ऑनर 90 5जी के साथ भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं।" ग्राहकों को 180 शहरों में फैले इसके 400 सर्विस सेंटर्स के विशाल नेटवर्क से बेहतरीन सर्विस मिलेगी । इस मौके पर कंपनी के व्यापार विकास के निदेशक अमित सिंह, जोनल सेल्स प्रबंधक पंकज डेका सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here