जयपुर में आयोना को मिला राष्ट्रीय सम्मान - W7S News Hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 20 January 2026

जयपुर में आयोना को मिला राष्ट्रीय सम्मान


 

देश के टॉप 50 लीडिंग बायर्स ब्रांड्स में हुआ शामिल


W7s news,,जयपुर / असम: महिला परिधान क्षेत्र में तेज़ी से उभरते ब्रांड आयोना को जयपुर में आयोजित फैशन स्टार अवॉर्ड समारोह में ‘भारत के टॉप 50 लीडिंग बायर्स ब्रांड्स’ के प्रतिष्ठित सम्मान से नवाज़ा गया। यह सम्मान जयपुर गारमेंट क्लब द्वारा प्रदान किया गया, जो देश की कुर्ती मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री की सबसे बड़ी और प्रभावशाली एसोसिएशन मानी जाती है। जनवरी 2023 में शुरू हुआ आयोना बहुत कम समय में अपने प्योर कॉटन कुर्ती सेट्स के दम पर रिटेल मार्केट में मजबूत पहचान बना चुका है। ब्रांड अनारकली सूट्स, कॉटन गाउन्स, कॉर्ड सेट्स और कुर्ती सेट्स का निर्माण करता है, जो कंफर्ट, फिटिंग और मार्केट ट्रेंड्स को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए जाते हैं।आयोना की सबसे बड़ी ताकत उसका उत्तम फैब्रिक, सटीक फिटिंग और रिटेल-फ्रेंडली प्राइसिंग मॉडल है। ब्रांड के सभी कलेक्शन्स खास तौर पर नॉर्थ-ईस्ट मार्केट की पसंद, मौसम और पहनावे की जरूरतों को ध्यान में रखकर विकसित किए जाते हैं। इसी वजह से आयोना के प्रोडक्ट्स रिटेल काउंटर पर तेज़ टर्नओवर, कम रिटर्न और मजबूत रिपीट ऑर्डर सुनिश्चित करते हैं। आज आयोना नॉर्थ-ईस्ट के प्रमुख शहरों में सैकड़ों रिटेल काउंटरों पर उपलब्ध है और लगातार नए बाजारों में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है। रिटेलर्स के निरंतर सहयोग, भरोसे और फीडबैक ने आयोना को एक भरोसेमंद बायर्स-फर्स्ट ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। इस अवसर पर ब्रांड प्रतिनिधि मंगल पारीक ने कहा, “यह सम्मान हमारी टीम और नॉर्थ-ईस्ट के रिटेल पार्टनर्स के विश्वास का परिणाम है। हमारा फोकस हमेशा ऐसा प्रोडक्ट देने पर रहा है जो रिटेल काउंटर पर चले, ग्राहक को पसंद आए और रिटेलर को मुनाफ़ा दे। यही सोच आयोना को राष्ट्रीय स्तर तक लेकर गई है।” जयपुर जैसे राष्ट्रीय फैशन हब में जयपुर गारमेंट क्लब से मिला यह सम्मान आईओएनए की तेज़ी से बढ़ती साख, मजबूत बायर्स नेटवर्क और भविष्य की राष्ट्रीय विस्तार योजनाओं को दर्शाता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here